Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2017

पैमाने तुम्हारे होगें!

जितना दबाना है, दबा लो मुझको, जितना हराना है, हरा लो मुझको, जीत हार के पैमाने तुम्हारे होगें! बीमारी तुम्हारी है, बीमार हम होगें, जबतक गंगा उल्टी बहेंगी बहा लो उसको! समय के तूफान में, किश्ती से उड़ जोओगे हो अगर दम तुमें, तो आजमा लो मुझको, 'मान' सर कलम को तैयार बैठा है, हो गर सच्चे तो हाथ में खन्जर उठालो यारों! #AdvAnshuman

अन्तहीन विषय बनता जा रहा है, "प्रातःकालीन न्यायालय अवधि":-

अन्तहीन विषय बनता जा रहा है, "प्रातःकालीन न्यायालय अवधि" *2014 में मई जून माह पूरे 2 माह की 'कार्य से विरत' (हड़ताल) का प्रस्ताव *फिर बार काउंसिल द्वारा हर माह की 28 तारीख को 'कार्य से विरत' (हड़ताल) का प्रस्ताव *फिर उच्च न्यायलय के द्वारा 8 से 2 व 10 से 4 बजे की न्यायालय अवधि को चुने का प्रस्ताव *2015 में साधारण सभा ने 10 से 4 की समयावधि को चुना क्योंकि वे पूर्व की भांति 6.30 से 12.30 की अवधि चाहती है *शायद उसी 2015 की साधारण सभा ने यह भी पारित किया कि बार काउंसिल के पूर्व  के प्रस्ताव को मानते हुये 28 तारीख की 'कार्य से विरत' (हड़ताल) जारी रहेगी *2015 में ही शायद दी बनारस बार एसोसिएशन ने यह प्रस्ताव पारित किया की 28 तारीख का 'कार्य से विरत' (हड़ताल) का प्रस्ताव हमारे बार से नहीं सेन्ट्रल बार से पारित हुआ है *फिर 2016 में 28 तारीख का 'कार्य से विरत' (हड़ताल) का प्रस्ताव निरन्तर जारी रहा *2016 में बनारस बार में 8 से 2 का प्रस्ताव पारित किया और सेन्ट्रल बार ने 8 से 2 के प्रस्ताव का विरोध किया, जिसके कारण न्यायालय अवधि पूरे वर्ष ए

AIBE :: बड़े काम की नीतियां तो बड़े नेता बनाते हैं!

AIBE की परीक्षा में फीस 3560 लेने की नीति छोटा सा मतदाता वकील नहीं बना सकता है और प्रमाण पत्रों के जांच की फीस 2500 लेने की नीति भी छोटा सा मतदाता वकील नहीं बना सकता है! ***इसलिए अपने भाइयों को अपना blood donate कर काम चला लेता है! ***इसलिए चंदा एकत्रित कर मृत वकील का अन्तिम संस्कार करके अपना काम चला लेता है! ***इसलिए चंदा एकत्रित कर घायल व बीमार वकील भाइयों या बहनों का इलाज कर व कराकर अपना काम चला लेता है! बड़े काम की नीतियां तो बड़े नेता बनाते हैं! हम तो पैदा हुये हैं मतदान करने व विद्वानों की विद्वतापूर्ण निर्णय को भोगने को? #AdvAnshuman https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1815404325386328&id=1489006211359476

'मान' के भाव:-

गांधी के विचार व चिंतन को जो छोड़ चला वह बापू के प्रतीक को पर्दे में छुपा के चला छद्म ही तो है 'मान' सब खेल राजनीति के! #AdvAnshuman ********************************* खड़ा है जिस जमीन पर वो न उसकी है न मेरी है, फिर भी दिवाने की बातों में तेवर अभी बाकी है, समय कब रुसवा होगा न खबर थी दिवाने को, नहीं तो 'मान' पगला कबका तोड़ देता पैमाने को! #AdvAnshuman

उ. प्र. का अधिवक्ता 2017 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट नहीं करेगा :-

अधिवक्ता समाज 2017 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में किसी को भी वोट देगा, परन्तु ***समाजवादी पार्टी को वोट नहीं देगा!*** क्योंकि स.पा. ने 2012 में वृद्ध अधिवक्ताओं को पेंशन देने के वादा किया था, उसे पूरा तो नहीं किया और हद तो यह कर दी की 2017 के घोषणा पत्र से अपना 2012 वादा ही गायब कर दिया! 2012 में किया युवा अधिवक्ताओं को मानदेय का वादा भी 5 साल में पूरा नहीं किया परन्तु वोट की लालच में पुनः 2017 में वादा कर झुनझुना थमा दिया है! उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता बहनों व भाइयों से सविनय निवेदन है कि आगामी 2017 के विधानसभा चुनाव में किसी भी प्रलोभन में समाजवादी पार्टी को वोट मत करियेगा! #UP_2017_Election # AdvAnshuman